लुधियाना: सवारियों को लूटने वाले आटो गैंग के दो सदस्यों को थाना डिवीजन नंबर 5 की बस स्टैंड चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके सोमवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है। चौकी इंचार्ज अवनीत कौर ने बताया कि आरोपितों की पहचान नानकसर मोहल्ला निवासी सुखविंदर सिंह तथा गुरमेल नगर की गली नंबर 2 निवासी रविंदर सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने राम नगर गली नंबर 26 निवासी खरायती लाल नारंग की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 13 फरवरी को वो माडल टाउन स्थित बैंक आफ इंडिया की ब्रांच से अपनी पेंशन लेने के लिए गए थे। पेंशन के 30 हजार रुपये लेकर उन्होंने अपनी पेंट की अंदर वाली जेब में रख लिए और निजी काम के लिए भारत नगर चौक पहुंच गए। वहां से वेस्टेंड माल जाने के लिए वो एक आटो रिक्शा पर सवार हुए।
जिसमें पहले से एक और युवक बैठा हुआ था। उन्हें बैठाने के बाद आटो रिक्शा चल पड़ा, मगर चालक बार-बार आटो रिक्शा की ब्रेक लगा कर झटके दे रहा था। आरोपितों ने आटो खराब होने का बहाना बना कर उन्हें पीएयू के सामने उतार दिया। उतरते ही उन्होंने अपनी पेंट की जेब चेक की तो वो ब्लेड से कटी हुई थी, उसमें रखी 30 हजार रुपये की नगदी चोरी हो चुकी थी। अवनीत कौर ने बताया कि पड़ताल के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा था, उनसे की जा रही पूछताछ में कई अहम सुराग लगने की संभावना है। आरोपितों से जो आटो रिक्शा बरामद किया गया है, वो उनके किसी दोस्त का है। वो दो दिन के लिए कहीं बाहर गया था। आरोपित उससे वो आटो रिक्शा मांग कर लाए थे।