लुधियाना, । सेंट्रल जेल में हुई सर्च के दौरान 10 मोबाइल फोन, 149 पैकेट तंबाकू, 10 पैकेट बीड़ी तथा एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने अज्ञात कैदियों व हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।
एएसआई मेवा राम ने बताया कि उक्त केस सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट कश्मीर लाल की शिकायत पर दर्ज किया गया।
जेल नियमों का उल्लंघन किया
पुलिस को भेजी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को जेल में हुई सर्च के दौरान विभिन्न बैरकों के बाथरूम से 10 मोबाइल फोन, 149 पैकेट तंबाकू, 10 पैकेट बीड़ी तथा एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया। अज्ञात कैदियों व हवालातियों ने जेल के अंदर वर्जित सामान रख कर जेल नियमों का उल्लंघन किया है।
एक और मामला
केंद्रीय जेल में बंद हवालाती के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट गगनदीप शर्मा की शिकायत पर भट्टियां बेट निवासी अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 मार्च को जेल में चेकिंग के दौरान हवालाती अजय के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।