News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : तो उद्धव ठाकरे नहीं होंगे महाराष्ट्र चुनाव में MVA का सीएम फेस! खुद ही दिए संकेत


मुंबई। चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव का एलान करने वाला है। आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha election dates) का भी एलान किया जा सकता है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने आज एक बड़ा बयान दिया है।

कार्यकर्ताओं को स्वार्थ से ऊपर उठना होगाः उद्धव

उद्धव ठाकरे ने एमवीए की एक बैठक में कहा कि महा विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए स्वार्थ से ऊपर उठना होगा। उनको केवल अपने राज्य का सोचना होगा। उद्धव ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव राज्य के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक लड़ाई होगी।

MVA उम्मीदवार का समर्थन करूंगा

उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि वह कांग्रेस और एनसीपी (सपा) द्वारा एमवीए के सीएम चेहरे के रूप में घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या उद्धव आगामी महाराष्ट्र चुनाव में सीएम फेस नहीं होंगे।

महाराष्ट्र में चुनाव की अटकलें तेज

चुनाव आयोग 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। महाराष्ट्र में अभी सत्तारूढ़ महायुति के पास 218 और विपक्षी महाविकास आघाडी के पास 78 सीटें हैं।

आज विधानसभा चुनावों का होगा एलान

इस साल हरियाणा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, झारखंड और माहाराष्ट्र में चुनाव होने हैं। आज चुनाव आयोग नामांकन दाखिल करने, मतदान और परिणामों की घोषणा की तारीखों की घोषणा करेगा। हालांकि, किन राज्यों में चुनाव की घोषणा की जाएगी, ये अभी स्पष्ट नहीं किया गया है।

14 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।