Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : दस VIP सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, पवार-शिंदे, फडणवीस; पटोले और ठाकरे में कौन आगे?


मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, 23 नवंबर को आ रहे हैं। मतगणना शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें जनता ने  4,136 प्रत्याशियों की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो गई थी। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस,  आदित्य ठाकरे,  अजित पवार, नाना पटोले और वरुण देसाई समेत महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के कई दिग्गजों के भाग्‍य का फैसला आज सुनाया जाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का आज एलान किया जाएगा। राज्‍य में 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। राज्‍य की 10 सीटें खासा चर्चा में हैं जिन पर सबकी नजरें टिकी हैं। यहां से एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस आदित्य ठाकरे अजित पवार समेत कई दिग्‍गज मैदान में थे। जनता की अदालत में किसके हक में फैसला आएगा यहां पढ़ें…

आइए हम आपको बताते हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वे 10 सीटें कौन-सी हैं, जिन पर दिग्गजों के बीच हुआ मुकाबला, इन सीटों पर किसने किसको मात दी…

1. कोपरी-पाचपाखाडी (ठाणे): सीएम शिंदे का केदार दिघे से मुकाबला

महाराष्‍ट्र चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक ठाणे जिले की कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा सीट है। यहां शिवसेना नेता और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके राजनीतिक गुरु दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे के बीच मुकाबला था। केदार शिवसेना (यूबीटी) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे।