Latest News मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra: नक्सलियों ने गढ़चिरौली में फेंके थे IED और विस्फोटक सामग्री, पुलिस ने कर दिया नष्ट


गढ़चिरौली (मध्य प्रदेश)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक पहाड़ी इलाके में पुलिस ने सोमवार को नक्सलियों द्वारा फेंके गए नौ आईईडी और अन्य विस्फोटकों को नष्ट कर दिया। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

 

पुलिस को टिपागड क्षेत्र में विस्फोटकों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद दो बम पहचान और निपटान दस्ते (बीडीडीएस), एक त्वरित कार्रवाई टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सी 60 को विस्फोटकों की तलाश करने और नष्ट करने के लिए भेजा गया। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें यथास्थान तैनात किया जाएगा।

उन्होंने कहा, मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट करने की योजना बनाई थी।

हालांकि, चूंकि इंटेल ने स्थान निर्दिष्ट नहीं किया था, इसलिए क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास किया गया और हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई।

अधिकारी ने कहा, रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि टिपागड में विस्फोटक डंप किया गया है और बीडीडीएस और सीआरपीएफ कर्मियों की एक टीम को इलाके की तलाशी के लिए भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि टीम को नौ आईईडी, तीन क्लेमोर पाइप, विस्फोटकों और डेटोनेटर से भरे छह प्रेशर कुकर और विस्फोटकों और छर्रों से भरे तीन और क्लेमोर पाइप मिले।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से बारूद से भरा एक प्लास्टिक बैग और कुछ दवाएं और कंबल भी बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि बीडीडीएस ने नौ आईईडी और तीन क्लेमोर पाइप को यथास्थान नष्ट कर दिया, बाकी सामग्री मौके पर ही जला दी गई।