मुंबई। Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की तरफ से भाजपा को लेकर एक बयान दिया गया था, अब उनके बयान को लेकर बवाल मच गया। नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए ‘कुत्ता’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था। अब उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना की है।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, ”वे निराशा की ओर जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं। उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग को जुबानी तौर पर कोस रहे हैं। अब राहुल गांधी की कांग्रेस बीजेपी को ‘कुत्ता’ कह रही है क्योंकि ओपिनियन पोल में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। इसलिए, मैं उनकी निराशा को समझ सकता हूं।”
नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया गया था। अब उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना की है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा वे निराशा की ओर जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं। उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग को जुबानी तौर पर कोस रहे हैं।
‘भाजपा को वश में करना चाहते हैं कांग्रेस नेता’
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी इसको लेकर बयान दिया है। BJP नेता ने कहा, “नाना पटोले हताश हैं क्योंकि जब वह जमीन पर यात्रा करते हैं, तो उन्हें समझ में आ जाता है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाने जा रही है।