Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : ‘अब राहुल गांधी से बात करूंगा.’, संजय राउत के बयान पर सियासी बवाल; सीट बंटवारे पर MVA में तकरार


Hero Image

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख सामने आ गई है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख सामने आ गई है लेकिन शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बयान जारी किया है। संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा वो अब राहुल गांधी से बात करेंगे।

ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बयान जारी किया है। संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं है। कांग्रेस नेताओं को बार-बार लिस्ट दिल्ली भेजनी पड़ती है, फिर चर्चा होती है। उन्होंने आगे कहा कि अब समय बहुत कम है। उन्होंने अब सीधे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा करने की बात कही है।