नयी दिल्ली

18 से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, CM केजरीवाल ने कही ये बात


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना कंट्रोल होने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को चालू करने का काम लगतारा जारी है। 9वीं से 12वीं तक छात्रों के लिए स्कू खोलने के बाद अब दिल्ली में नर्सरी एडमिशन (Nursery Admission) की तारीखों का ऐलान हो गया है। 18 फरवरी 2021 से नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसकी पहली सूची 20 मार्च 2021 को जारी होगी। वहीं प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई है।

नर्सरी एडमिशन की तारीखों का ऐलान होनोे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind kejriwal) ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि सभी अभिभावकों और बच्चों को बधाई। कोरोना को हराकर हमें अब धीरे-धीरे अपने स्कूलों की रौनक वापस लानी है। हमारे स्कूल अपने बच्चों का इंतज़ार कर रहे हैं।

बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) व डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) कैटेगरी के 25 फीसद कोटे के अंतर्गत नर्सरी, केजी, पहली कक्षा में दाखिला देने वाले स्कूलों की सूची मांगी है। यह सूची स्कूलों को निदेशालय को जीपीएस के साथ देनी होगी। जिसके लिए सभी जिला डीडीई को निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी निजी, अनएडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों की अपडेटेड सूची निदेशालय को मुहैया कराई जाए।

हर स्कूल का जीपीएस क्वार्डीनेट्स होना जरूरी
इस सूची में हर स्कूल का जीपीएस क्वार्डीनेट्स भी होना चाहिए। अगर स्कूल नई जगह शिफ्ट हुआ है तो नई जगह की लोकेशन होनी चाहिए। इन स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में कितनी सीटें हैं, यह जानकारी भी निदेशालय ने स्कूलों से मांगी हैं। इस प्रक्रिया को सभी डीडीई को 15 फरवरी तक पूरा करना होगा। ताकि 2021-22 सत्र के लिए नर्सरी की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा सके।