Latest News महाराष्ट्र

Maharashtra: उद्धव सरकार ने लिया राजीव गांधी के नाम पर अवार्ड देने का फैसला


  • मुंबई: मोदी सरकार के राजीव गांधी का नाम हटाकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड करने के बाद दबी जुबान में सियासत भी तेज हो गई है। अब महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार ने नया फैसला लिया है। सरकार ने एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह पुरस्कार 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी के भारत में आईटी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने में योगदान को सम्मानित करने के लिए है।

हर साल 20 अगस्त को दिया जाएगा अवॉर्ड

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने महाराष्ट्र में राजीव गांधी के नाम पर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में बेहतरीन काम करने वाले इंस्टिट्यूट को अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। राज्य के आईटी मिनिस्टर सतेज पाटील ने ट्वीट करने के साथ ही टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में इस बात की जानकारी दी।यानि कि पहली बार 20 अक्टूबर के बाद हर साल ये अवॉर्ड 20 अगस्त को दिया जाएगा।