News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर 24 घंटे में शिंदे संग बागी विधायक लौटे तो अघाड़ी छोड़ने की सोच सकते हैं


  1. सरकारी बंगले ‘वर्षा’ से अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ गए उद्धव ठाकरे
  2. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे उद्धव ठाकरे – शिवसेना
  3. भारी संख्‍या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर मौजूद रहे

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Maharashtra Political Crisis LIVE:महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बहुत बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा है कि अगर तमाम बागी विधायक 24 घंटे के भीतर मुंबई वापस लौटते हैं तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी से बाहर निकलने के बारे में सोच सकती है। संजय राउत के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत में भूकंप आ गया है। महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक के बीच और बागी नेताओं के कारण एकनाथ शिंदे का कद बढ़ता जा रहा है। वहीं राजनीतिक संकट में घिरे शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार समेत बुधवार रात सरकारी बंगले ‘वर्षा’ से अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में चले गए। वहां से निकलने से पहले उद्धव ने वहां मौजूद विधायकों से भावुक होकर कहा कि जो जाना चाहे, जा सकता है। इस दौरान भारी संख्‍या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों ने ‘उद्धव तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ का नारा लगाया। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे, उनकी पत्‍नी रश्मि ठाकरे और बेटे तेजस ठाकरे भी साथ रहे। इन सबके बीच संजय राउत ने बयान दिया कि उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और वह सीएम बने रहेंगे। अगर हमें मौका मिला, तो हम सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करेंगे।’

  • विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए – संजय राउत

    शिवसेना नेता संजय राउत ने गुवाहाटी के विधायकों पर कहा -विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस सब पर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर महा विकास अघाड़ी से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और सीएम से चर्चा करनी होगी।

  • अनिल परब लगातार तीसरे दिन मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे

    अनिल परब लगातार तीसरे दिन मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे

    कथित धनशोधन का मामला में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब लगातार तीसरे दिन मुंबई में ईडी कार्यालय पहुंचे।

  • उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में आएंगे वापस – संजय राउत

    शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे। गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ रहेंगे।

  • 02:38 PM, 23 Jun 2022

    हम शिवसेना को नहीं छोड़ेंगे – कैलाश पाटिल

    शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल ने कहा- हम फंस गए और सूरत ले जाए गए, मैं एक किलोमीटर चलकर वहां से भाग गया। हम शिवसेना को नहीं छोड़ेंगे जिसने हमें विधायक बनाया है।

  • 02:31 PM, 23 Jun 2022

    गुवाहाटी से जल्द ही लौट आएंगे कम से कम 18 विधायक- विनायक राउत

    शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा- गुवाहाटी में कम से कम 18 विधायकों ने मुंबई में शिवसेना नेताओं से संपर्क किया है और उनमें से कई जल्द ही लौट आएंगे।

  • 01:58 PM, 23 Jun 2022

    गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल से सामने आया एक ताजा वीडियो

    गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल से एक ताजा वीडियो में, एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक एक साथ बैठकर शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे हैं।