नई दिल्ली, । Maharashtra Political Crisis LIVE:महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। राउत ने कहा है कि अगर तमाम बागी विधायक 24 घंटे के भीतर मुंबई वापस आते हैं तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर निकलने के बारे में सोच सकती है। इस बीच शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल और नितिन देशमुख ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें सूरत में कैद कर के रखा गया था। पाटिल ने कहा कि वो करीब एक किलोमीटर पैदल भागकर वहां से निकले हैं।
संजय राउत के गठबंधन के बाहर निकलने वाले बयान की प्रतिक्रिया महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि हम भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं। बता दें, महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक के बीच और बागी नेताओं के कारण एकनाथ शिंदे का कद बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक संकट में घिरे शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार समेत बुधवार रात सरकारी बंगले ‘वर्षा’ से अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में चले गए। वहां से निकलने से पहले उद्धव ने वहां मौजूद विधायकों से भावुक होकर कहा कि जो जाना चाहे, जा सकता है। इस दौरान भारी संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों ने ‘उद्धव तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ का नारा लगाया।
-
04:22 PM, 23 Jun 2022
भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ: पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने अपने एक बयान में कहा है कि वो भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं। उन्होंने कहा कि यह सब खेल ईडी की वजह से हो रहा है, कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। इस बीच पटोले मे साफ किया कि वो एमवीए के साथ हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन अगर शिवसेना किसी अन्य के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है।
-
04:22 PM, 23 Jun 2022
हम अंत तक उद्धवजी ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे: जयंत पाटिल
संजय राउत के महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर निकलने वाले बयान के बाद राज्य की सियासत में उथल-पुथल तेज हो गई है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि, महाविकास अघाड़ी सरकार का गठन प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए हुआ था। हम अंत तक उद्धवजी ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
-
02:59 PM, 23 Jun 2022
विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए – संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने गुवाहाटी के विधायकों पर कहा -विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस सब पर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर महा विकास अघाड़ी से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और सीएम से चर्चा करनी होगी।