News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : शिवसेना के और विधायक पहुंचे गुवाहाटी, पार्टी ने बागियों पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, शिंदे ने भी दिखाई ताकत


मुंबई/गुवाहाटी, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्‍ट्र में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। शिवसेना के नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं महाराष्ट्र से शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी में उस होटल में पहुंचे हैं, जहां पार्टी के एकनाथ शिंदे एवं अन्य बागी विधायक ठहरे हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र शिवसेना के विधायक दादाजी भुसे, संजय राठौड़ और एमएलसी रवींद्र फाटक समेत शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं। वहीं गुवाहाटी में महाराष्ट्र के बागी शिवसेना विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है।

वहीं गुवाहाटी में अपने विधायकों के साथ शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने बड़े उलटफेर के संकेत दिए। उन्‍होंने कहा कि वे (भाजपा) एक राष्ट्रीय पार्टी हैं… उन्होंने मुझे बताया है कि मैंने जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है और जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी वे मौजूद रहेंगे।

इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम में कई अच्छे होटल हैं, वहां कोई भी आकर ठहर सकता है… इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के विधायक असम में रह रहे हैं। अन्य राज्यों के विधायक भी असम आकर रह सकते हैं।

दूसरी ओर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महा विकास अघाड़ी की सरकार अल्पमत में है या नहीं, यह विधानसभा में साबित होना है। जब प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा तो यह साबित हो जाएगा कि यह सरकार बहुमत में है। महाराष्ट्र में हमने कई बार ऐसे हालात देखे हैं। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि हम इस संकट को हरा देंगे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार सुचारू रूप से चलेगी। महा विकास अघाड़ी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया है। शिवसेना विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी।