News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra LIVE: संजय राउत का दावा- हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे, बागी विधायकों ने बहुत गलत कदम उठाया


नई दिल्ली, शिवसेना में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना के बागी 37 विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर घोषणा की है कि एकनाथ शिंदे ही सदन में उनके नेता बने रहेंगे।याद दिला दें बुधवार को भी बागी विधायकों ने एक पत्र महाराष्ट्र के राज्यपाल, विधानसभा के उपाध्यक्ष और विधानसभा के सचिव को भेजा था, लेकिन इस पत्र पर 34 विधायकों के हस्ताक्षर थे जिनमें चार निर्दलीय विधायक भी शामिल थे। बागी विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि एकनाथ शिंदे को 31 अक्टूबर, 2019 को शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया था। वही आज भी पार्टी विधायक दल के नेता हैं। दूसरा प्रस्ताव मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) को लेकर पास किया गया था।

  • विधायक तरंग गोगोई पहुंचे गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल

    विधायक तरंग गोगोई पहुंचे गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल

    असम के बीजेपी विधायक तरंग गोगोई गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे। महाराष्ट्र के बागी विधायक होटल में ठहरे हुए हैं।

  • शिवसेना विधायक दिलीप लांडे पहुंचे गुवाहाटी होटल

    शिवसेना विधायक दिलीप लांडे पहुंचे गुवाहाटी होटल

    महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी होटल में अन्य बागी विधायकों के साथ हुए शामिल।

  • गुवाहाटी के होटल में शिवसेना के बागी विधायक मौजूद

    गुवाहाटी के होटल में शिवसेना के बागी विधायक मौजूद

    असम में एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायक मौजूद हैं। शिंदे का दावा है कि उन्हें शिवसेना के 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

  • उद्धव ठाकरे को भी छुट्टी मनाने असम आना चाहिए – हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में कहा, …उन्हें (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) भी छुट्टी मनाने असम आना चाहिए।

  • शिवसेना समर्थकों ने एकनाथ शिंदे की पोस्टर पर फेंके अंडे

    शिवसेना समर्थकों ने नासिक में बागी विधायक एकनाथ शिंदे की तस्वीर वाले पोस्टर पर काली स्याही और अंडे फेंके, उनके खिलाफ नारे भी लगाए।

  • मुंबई के लिए रवाना हुए एकनाथ शिंदे

    टीवी रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ शिंदे निकले मुंबई के लिए।

  • हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे- संजय राउत

    शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। राउत ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे। हम हार नहीं मानेंगे। बागी विधायकों ने बहुत गलत कदम उठाया है। हमने उन्हें मुंबई लौटने का मौका भी दिया। अब, हम उन्हें मुंबई आने की चुनौती देते हैं।

  • फडणवीस के घर पहुंचे बीजेपी नेता

    महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच भाजपा के दो नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं। भाजपा नेता प्रवीण दारेकर और पार्टी के अन्य नेता फडणवीस के घर पहुंचे।

  • असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने लिखा पत्र

  • 11:53 AM, 24 Jun 2022

    उद्धव ठाकरे का समय चला गया- अठावले

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उद्धव ठाकरे का समय चला गया है। उनके पास आखिर में 4-5 विधायक रह सकते हैं बाकि सारे विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जाएंगे और सरकार भाजपा-एकनाथ शिंदे की आएगी।

  • ब जब सब कुछ लूट गया तब होश में आए हैं- मुख़्तार नक़वी

  • 11:40 AM, 24 Jun 2022

    शिवसेना नेता संजय राउत पहुंचे वाई.बी. चव्हाण सेंटर

  • भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा- ‘बीजेपी केवल प्रतीक्षा और घड़ी की स्थिति में’

    महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर MoS रेलवे और भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा – कोई केंद्रीय मंत्री धमकी नहीं दे रहा है। बीजेपी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं कर रही है। यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है। बीजेपी केवल प्रतीक्षा और घड़ी की स्थिति में है।

  • बागी विधायकों के खिलाफ होगी क़ानूनी कार्रवाई- संजय राउत

    शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- संख्या बल कागज़ में ज़्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई क़ानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है।

  • शिवसेना के उप जिला प्रमुख संजय भोसले पहुंचे गुवाहाटी

    असम में महाराष्ट्र के सतारा से शिवसेना के उप जिला प्रमुख संजय भोसले गुवाहाटी पहुंचे, पार्टी विधायक एकनाथ शिंदे से मातोश्री लौटने का आग्रह किया शिवसेना ने अपने विधायकों को बहुत कुछ दिया है। उनका कहना है कि उन्हें मातोश्री लौट जाना चाहिए।

  • शिवसेना आज दोपहर 12 बजे जिलाध्यक्षों के साथ करेगी बैठक

    महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच, शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

  • एमवीए सरकार बचे या न रहे, शरद पवार के लिए आपत्तिजनक भाषा स्वीकार्य नहीं- संजय राउत

    शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा के नेता को लेकर दिया विवादित बयान, ट्वीट किया भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर एमवीए सरकार को बचाने के प्रयास किए गए, तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। एमवीए सरकार बचे या न रहे, शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।

  • शिवसेना कार्यकर्ता एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन के फैसले से नाराज

    गोवा भाजपा प्रमुख ने कहा- महाराष्ट्र में शिवसेना कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के फैसले से नाराज हैं।

  • आज और विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की संभावना – सूत्र

    महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच एकनाथ शिंदे खेमे में शिवसेना विधायकों की संख्या 50 को पार करने की उम्मीद है क्योंकि आज और विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की संभावना है: सूत्र

  • कांग्रेस- NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कर रहे हैं कोशिश- संजय शिरसाट

    गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट पहले कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वे उनसे कभी नहीं मिले।

  • 08:36 AM, 24 Jun 2022

    कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नहीं किया जाता है नियुक्त – संजय शिरसाट

    शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा- यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया।

  • 07:42 AM, 24 Jun 2022

    आदित्य ठाकरे आधी रात मीडिया से बातचीत करने के लिए मातोश्री से निकले बाहर

    महाराष्ट्र के राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे मीडिया से बातचीत करने के लिए आधी रात को मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पारिवारिक आवास मातोश्री से बाहर निकले।