Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Mainpuri By Election: मुलायम को याद कर मंच पर रो पड़े धमेंद्र यादव,


मैनपुरी, । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के लिए पूरा सैफई परिवार ताकत झोंक रहा है। शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रत्याशी डिंपल यादव ने किशनी और मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। मैनपुरी के आवास विकास स्थित पार्क में आयोजित सम्मेलन को जब पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान नेताजी को याद कर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकल आए और गला रुंध गया। यह देख कार्यकर्ताओं ने नेताजी अमर रहें के नारे लगाना शुरू कर दिया।

jagran

सम्मेलन को संबोधित करते सपा मुखिया अखिलेश यादव। मंच पर मौजूद हैं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव।

देश देखेगा मैनपुरी को नेताजी से कितना प्यार

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये पहला चुनाव है, जो हम नेताजी के बगैर लड़ रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि बिना नेताजी के भी कोई चुनाव होगा। इसलिए मैनपुरी के लोग उनको श्रद्धांजलि देकर इतनी बड़ी जीत दिलाना कि पूरा देश देखे कि मैनपुरी के लोगों का नेताजी से कितना प्यार है। इससे पहले सपा प्रत्याशी डिंपल ने कहा कि ये मेरा नहीं, नेताजी का चुनाव है। इस चुनाव में हम इतिहास रचने वाली जीत हासिल करेंगे। नेताजी का मैनपुरी से एक भावात्मक रिश्ता रहा है और मैं भी भरोसा दिलाती हूं कि ये रिश्ता आगे बढ़ाने का काम मैं करूंगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी चुनाव रहा हो, लेकिन नेताजी वोट मांगने नहीं आए। पहला ऐसा चुनाव है कि नेताजी नहीं है। इसलिए इस बार वोट डालें तो एक-एक वोट सपा को मिले।