News TOP STORIES आगरा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Mainpuri Voting Percentage: अखिलेश यादव की सीट ने मारी मैनपुरी में बाजी,


, आगरा। मैनपुरी जिले में विधानसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव में करहल बाजी मार ले गया, यहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ। इस सीट पर 65.96 फीसद मतदाताओं ने वोट डालकर 58 साल बाद मतदान का कीर्तिमान कायम किया। दूसरे नंबर पर किशनी विधानसभा के मतदाता रहे, जबकि भोगांव तीसरे और मैनपुरी सदर के मतदाता चौथे स्थान पर रहे। वैसे, जिले में कुल 63.23 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

करहल विधानसभा में 1974 में सर्वाधिक 71.4 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले थे, इस चुनाव में भारतीय क्रांति दल के नत्थू सिह जीते थे। इसके बाद से 2017 तक के सभी विधानसभा चुनावों में यहां के मतदाता इस रिकार्ड को नहीं तोड़ सके और साठ फीसद से कम मतदान करते रहे।

इस बार के चुनाव में यह सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही। इसकी वजह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के बीच मुकाबला होना रहा। यहां एक वोट को ताकत लगानी पड़ी तो मतदान फीसद चारों विधानसभा सीटों में पहले पायदान पर रहा। यहां 65.96 फीसद मतदाताओं ने सबसे ज्यादा वोट का इस्तेमाल किया।