Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Maitri Diwas: बांग्लादेश को आज के दिन भारत ने दी थी मान्यता,


नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और बांग्लादेश आज ‘मैत्री दिवस’ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार और गहरा करने के लिए काम करना जारी रखना चाहते हैं। बता दें कि भारत की ओर से 1971 में आज ही की तारीख में बांग्लादेश को मान्यता दी गई थी, जिसकी याद में छह दिसंबर को मैत्री दिवस मनाया जाता है।

भारत द्वारा 1971 में नवगठित देश बांग्लादेश को मान्यता देने के उपलक्ष्य में सोमवार को ‘मैत्री दिवस’ मनाया जा रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज भारत और बांग्लादेश मैत्री दिवस मना रहे हैं। हम संयुक्त रूप से अपनी 50 साल की दोस्ती की नींव को याद करते हैं और इसे सेलिब्रेट करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अपने संबंधों को और विस्तार और गहरा करने के लिए मैं पीएम शेख हसीना के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।’ बता दें कि बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस में शामिल होने के लिए मार्च में पीएम मोदी ने बांग्लादेश की यात्रा की थी, जिस दौरान मैत्री दिवस तो छह दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया गया था।