- तेलंगाना SSC, 10 वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार बिना परीक्षा के फॉर्मेटिव असेसमेंट में छात्रों के स्कोर के आधार पर मार्क्स दिए गए हैं.
तेलंगाना शिक्षा विभाग ने आज परीक्षा आयोजित किए बिना 10वीं क्लास का परिणाम घोषित कर दिया. राज्य के शिक्षा मंत्री ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया. बता दें कि बोर्ज ने एसएससी के 5.21 लाख से अधिक छात्रों को पास घोषित किया है.किसी को भी इस बार फेल नहीं किया गया है. स्टूडेंट्स के इंडीविजुअल मार्क्स मेमो आधिकारिक वेबसाइट tbse.telangana.gov.in, result.cgg.gov.in पर जारी कर दिए हैं.स्टूडेंट्स अपना स्कोर manabadi.com पर भी देख सकते हैं.
फॉर ् मेटिव असेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं मार्क्स
गौरतलब है कि इस साल FA मार्क्स बढ़ाकर रिजल्ट तैयार किया गया है. आमतौर पर, एफए या फॉर्मेटिव असेसमेंट कुल मूल्यांकन का केवल 20 प्रतिशत होता है, हालांकि, इस वर्ष COVID-19और महामारी के कारण, कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए इस साल स्कूलों ने छात्रों को फॉर्मेटिव असेसमेंट में उनके स्कोर के आधार पर अंक दिए है 20 अंकों के फॉर्मेटिव असेसमेंट में छात्रों का प्रदर्शन 100% अंक के बराबर है.
5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी
गौरतलब है कि इस साल तेलंगाला बोर्ड ने 10वीं के 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपने रोलनंबर की मदद से ल़ॉगिन करें. आइए जानते हैं कैसे करे रिजल्ट डाउलनोलड
BSE तेलंगाना SSC रिजल्ट कैसे करें चेक
छात्र ऑनलाइन मोड में तेलंगाना एसएससी रिजल्ट 2021 को चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं.
2-होम पेज पर, “SSC रिजल्ट 2021” लिंक पर क्लिक करें.
3-आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर TS 10वीं परिणाम 2021 की एक नई विंडो खुल जाएगी.
4-दिए गए स्थान में एडमिट कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
5- अब, अपना टीएस 10 वीं परिणाम 2021 देखने के लिए “Get Result” बटन पर क्लिक करें.
6- ऐसा करते ही तेलंगाना SSC 2021 का रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
7- अपना बीएसई तेलंगाना SSC परिणाम 2021 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.