इंफाल। मणिपुर में चुनाव से पहले खूनी खेल खेला जा रहा है। राज्य के क्षत्रियगांव (Kshetrigao) में जेडीयू उम्मीदवार को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारे जाने की बात सामने आई है। घायल रोजित वहंगबाम को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। गोली सीने पर लगने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मां ने कहा- राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते बनाया गया निशाना
जेडीयू उम्मीदवार रोजित वहंगबाम की मां वेंगबम सुरबाला देवी ने दूसरी पार्टियों पर इस हमले को कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि किसने मेरे बेटे को मारने की कोशिश की लेकिन उन्हें जल्द पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजित को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण निशाना बनाया गया है। बता दें कि राज्य में पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी को होनी है। गौरतलब है कि मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटें हैं जिसके लिए पहले 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव होने थे, लेकिन अब यह 28 फरवरी और 5 मार्च को होने है।