News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Mann Ki Baat : 100वें एपिसोड पर जारी होगा सौ रुपये का सिक्का


 

नई दिल्ली, । आने वाली 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100 वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा। इस खास उपलब्धि पर सरकार की ओर से 100 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के पर माइक्रोफोन के साथ ‘मन की बात 100’ लिखा होगा और ये चार धातुओं से मिलकर बना होगा।

सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण के अवसर पर टकसाल को 100 रुपये के मूल्य वर्ग के सिक्के ढालने के आदेश दे दिए गए हैं।

jagran

100 रुपये के सिक्के की खात बातें

  • सिक्का चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्त को मिलाकर बनाया जाएगा।
  • सिक्के की गोलाई 44 मिलिमीटर और वजन 35 ग्राम होगा।
  • सिक्के आगे के भाग में 100 रुपये के साथ ₹ का निशान और अशोक स्तम्भ अंकित होगा। साथ ही आगे के निचले भाग में सत्यमेव जयते होगा।
  • सिक्के के पिछले भाग में मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रतीक चिह्न होगा और माइक्रोफोन की फोटो होगी। इस पर 2023 भी अंकित होगा। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में ‘मन की बात 100’ लिखा होगा।

jagran

पहले भी जारी हो चुके हैं 100 रुपये के सिक्के

  • सरकार की ओर से समय-समय पर अलग-अलग अवसरों पर 100 रुपये के सिक्के जारी किए जाते रहे हैं।
  • महाराण प्रताप की 476वीं जयंती पर 100 रुपये का सिक्का जारी हुआ था।
  • एआईएडीएमके के संस्थापक एमजीआर के जन्म शताब्दी पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया था।
  • राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर भी सरकार ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया था।
  • बीजेपी के सह-संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की याद में पीएम मोदी ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया था।