एजुकेशन डेस्क। MBSE HSLC Results 2023: मिजोरम बोर्ड ने एचएसएलसी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Mizoram Board of School Education, MBSE) ने आज हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (High School Leaving Certificate, HSLC results 2023) (एचएसएलसी) के नतीजे MBSE की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर रिलीज किए हैं। ऐसे में
एचएसएलसी परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर स्टूडेंट्स चाहें तो वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।
How to download MBSE HSLC Result 2023: मिजोरम बोर्ड एचएसएलसी रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
मिजोरम बोर्ड एचएसएलसी परीक्षा के नतीजे सबसे पहले स्टूडेंट्स को एमबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in या indiaresults.com पर जाना होगा। अब मिजोरम बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें। परिणाम लिंक में रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें और विवरण जमा करें। अब, ‘परिणाम खोजें’ बटन पर क्लिक करें। एमबीएसई एचएसएलसी परिणाम 2023 प्रदर्शित किया जाएगा।भविष्य के संदर्भ के लिए मार्क्स मेमो डाउनलोड करें।