Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

MCD कर्मचारियों के वेतन बढ़ाएगी केजरीवाल सरकार


पीटीआई, । एमसीडी कर्मचारियों को दिल्ली सरकार ने बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। सरकार ने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। नगर निगम से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के अनस्किल्ड श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये हो जाएगा। अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपये से बढ़कर 18,993 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 20,375 रुपये से बढ़कर 20,903 रुपये हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।