नई दिल्ली, । दिल्ली एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच रस्साकशी हो रही है। अब जानकारी आ रही है कि शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हो गई है। सदन में एक बार फिर से भाजपा और आप पार्षदों को जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है।
वहीं, बीजेपी पार्षदों में हंगामे के बीच मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया है, जबकि आप के पार्षद मेयर से आग्रह करते हुए भाजपा का विरोध कर रहे हैं।
एक-एक कर वोट डालें: शैली ओबेरॉय
दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सदन की कार्यवाही को शुरू करते हुए सभी से एक-एक कर वोट डालने का का आग्रह किया है।
पवन सहरावत ने किया वोट
आप से भाजपा में शामिल हुए पार्षद पवन सहरावत ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए अपना वोट डाल दिया है। सहरावत के वोट देने के दौरान भाजपा पार्षदों ने खड़े होकर बजाई तालियां और उनका हौसला बढ़ाया।
चुनाव से पहले आप को लगा झटका
सहरावत के भाजपा में आने से भाजपा को नरेला जोन जीतने में राह आसान हो गई है। इस जोन में आप के पास 10 सदस्य हैं जबकि भाजपा के पास 6 सदस्य हैं। चार एल्डरमैन भाजपा को वोट देते हैं तो इससे भाजपा के पास सदस्यों की संख्या भी 10 हो जाएगी और पवन सहरावत के आने से भाजपा इस जोन में जीत जाएगी।