दिल्ली के पांच नगर निगम वार्डों में हुए उपचुनाव (MCD Bypoll Result) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने चार पर जीत हासिल की है. वहीं एक वार्ड में कांग्रेस को जीत मिली है. दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवारों ने जीती और चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस के उम्मीदवार जुबैर अहमद चौधरी को जीत मिली. जीत के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के 5 में से 4 सीटें मिलना बहुत बड़ी जीत है. बीजेपी के 15 साल के शासन से दिल्ली की जनता तंग आ चुकी है और चाहती है कि झाड़ू लगाकर बीजेपी को नगर निगम से पूरी तरह साफ कर दिया जाए. अगले साल होने वाले नगर निगम चुनावों में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा.