मेरठ, । मेरठ जिले में व्यापारी ने दारोगा और उसकी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। उसने कहा कि फर्जी मामले में उसे कभी भी जेल भेजा जा सकता है। उसे चोरों से नहीं पुलिस से डर लग रहा है। एसएसपी ने जांच सीओ सिविल लाइंस को सौंपी गई है।
किराना की है दुकान
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के संजय नगर निवासी शुभम रस्तोगी की जेल रोड पर किराना की दुकान है। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस सर्किल में तैनात एक दारोगा की प्रेमिका पास में ही रहती है। वह दारोगा का रौब गालिब कर लोगों को परेशान करती है। सब्जी विक्रेता और दुकानदारों से सामान ले जाती है, जबकि रुपये नहीं देती। कुछ दिन पहले युवती ने उनसे भी अभद्रता की थी। उसकी तरफदारी में आए दारोगा ने उनको जेल भेजने की धमकी दी थी। इसके बाद तो कई बार पुलिसकर्मी दुकान में जांच करने आ चुके हैं।
फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का सता रहा डर
उनको डर है कि कहीं फर्जी मुकदमे में जेल न भेज दें। शुक्रवार को व्यापारी एसएसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायत की। बताया कि उसकी थाने में भी सुनवाई नहीं हो रही है। दिवस अधिकारी ने मामले की जांच सीओ सिविल लाइंस को सौंपी है।