मेरठ, । मेरठ में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। गढ़ रोड पर हॉस्पिटल मालिक के चालक से 50 हजार रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े वारदात कर बदमाश आसानी से फरार हो गए। सूचना पर सीओ सिविल लाइंस पहुंचे और पड़ताल की।
बैंक से रुपये लेकर आ रहे थे
नौचंदी थाना क्षेत्र में राजेश रस्तोगी का नीलकमल हॉस्पिटल है। राजेश की पत्नी रुचि रस्तोगी मंगल पांडे नगर स्थित टाटा एआईजी में नौकरी करती हैं। मंगलवार को चालक राजेंद्र निवासी खरखोदा रुचि रस्तोगी को लेकर उनके कार्यालय गए थे। सभी रुचि रस्तोगी ने उनको चेक देकर बैंक से रुपये लाने के लिए कहा। राजेंद्र गाड़ी को कार्यालय के सामने छोड़कर पैदल ही गढ़ रोड स्थित एक्सिस बैंक चले गए। जब वह 50 हजार रुपये निकालकर जा रहे थे तभी पीछे से आए स्कूटी सवार दो बदमाश बैग लूटकर फरार हो गए।