कासगंज, । उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध तीर्थनगरी सोरों में ख्याति प्राप्त मेला मार्गशीर्ष शुरू हो रहा है। यहां तीन दिन ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में तीन, चार व आठ दिसंबर कोे जिले में मथुरा-बरेली मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को गुजारा जाएगा।
मोक्षदा एकादशी और पूर्णिमा पर होगा स्नान
मेला में मोक्षदा एकादशी पर तीन दिसंबर और पूर्णिमा आठ दिसंबर को स्नान के महापर्व हैं। इन दोनों दिन संतों के शाही स्नान भी होंगे और उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश से भी श्रद्वालु कछला, लहरा गंगाघाट के साथ हरिपदी गंगा में स्नान के लिए उमड़ेंगे। इसी मध्य चार दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर पंचकोषीय परिक्रमा भी लगेगी। इसमें भी एक लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य है।
यहां से जाएंगे वाहन
- इन तिथियों में एटा की तरफ से कासंगज होकर बदायूं की ओर जाने वाले छोटे वाहन व रोडवेज बसें सौरभ ढाबा से मंडी वाईपास होकर अमांपुर रोड से सिढ़पुरा, पटियाली और गंजडुंडवारा होते हुए बदायूं जाएंगी
- हाथरस व अलीगढ़ से आने वाले छोटे वाहन और रोडवेज बसों को गोरहा नहर पुल से चांड़ी चौराहा, सहावर और गंजडुंडवारा होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा
- जो बसें कासगंज रोडवेज बस स्टैंड से संचालित होंगी और बदायूं से कासगंज आएंगी उन्हें राजकोल्ड चौराहे से मंडी समिति, अमांपुर, सिढ़पुरा व पटियाली होकर आने-जाने दिया जाएगा
- चांड़ी चौराहे से कोई भी वाहन गोरहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा
- चांड़ी चौराहे से कोई भी छोटा व मध्यम वाहन सहावर नहीं जाएगा
- जो वाहन चांड़ी चौराहे पर पहुंचेंगे, वह नहर के रास्ते से सहावर जाएंगे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए इंतजाम
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रबंध कर रही है। इस क्रम में मथुरा-बरेली मार्ग पर तीनों दिवसों में रूट डायवर्ट किया जाएगा। कासगंज-बरेली के मध्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।