नई दिल्ली, । फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के शेयरों ने बुधवार के सत्र में अपने स्टॉक मार्केट डेब्यू पर NSE पर 437 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करना शुरू किया, जो कि इसके इश्यू मूल्य 500 रुपये प्रति शेयर से 12.6% कम है। बीएसई पर स्टॉक 436 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ है।
मेट्रो ब्रांड्स के तीन दिवसीय आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के अंतिम दिन 3.64 गुना अभिदान मिला था, जो 10 दिसंबर को खुला और 14 दिसंबर को बंद हुआ। कंपनी में शेयर बाजार दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 410 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। ऑफ़र की मूल्य सीमा 485-500 रुपये प्रति शेयर थी।
मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ में 295 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 2,14,50,100 इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर (OFS) था। कंपनी ‘Metro’, ‘Mochi’, ‘Walkway’ और ‘Crocs’ ब्रांडों के तहत नए स्टोर खोलने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए इश्यू से प्राप्त आय का इस्तेमाल करेगी।
मेट्रो ब्रांड्स के पूरे भारत में फैले 136 शहरों में 598 स्टोर हैं। इनमें से 211 स्टोर बीते तीन साल में खोले गए। वित्त वर्ष 2021 में मेट्रो ब्रांड्स के पास भारत में एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट्स की तीसरी सबसे बड़ी संख्या थी।