Latest News बिजनेस

Gold Price: बजट में आभूषण पर टैक्‍स कम करने से 2022 में क्‍या होगा सर्राफा बाजार का हाल


नई दिल्‍ली, । हीरे और सोने के जेवर की मांग बढ़ाने के लिए GJEPC ने सरकार से आग्रह किया है। जीजेईपीसी ने सरकार को 2022-23 के केंद्रीय बजट में विचार करने के लिए कुछ नीतिगत सुधारों की सिफारिश की है। इसमें कटे और पॉलिश किए गए हीरे, सोना और अन्य कीमती धातुओं पर आयात शुल्क में कमी समेत मुंबई तथा सूरत के विशेष अधिसूचित क्षेत्रों में कच्चे हीरों की बिक्री की अनुमति देने के लिए कराधान प्रावधानों में संशोधन शामिल है। ऐसा करने से 2022 में आभूषण की डिमांड बढ़ जाएगी।

दूसरी तरफ देश का रत्न और आभूषणों का निर्यात नवंबर 2021 में 4.21 प्रतिशत घटकर 17,784.92 करोड़ रुपये रहा। दीपावली के दौरान विनिर्माण गतिविधियों के नरम रहने के कारण इसमें कमी आई है। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अनुसार नवंबर 2020 में देश का कुल निर्यात 18,565.31 करोड़ रुपये था। दीपावली पर विनिर्माण गतिविधियों में रुकावट के कारण निर्यात में पहले से गिरावट की आशंका थी।