दिवंगत मिल्खा सिंह के बेटे दिग्गज गोल्फर जीव सिंह ने सोमवार को अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि, अपने सबसे अच्छे मित्र और मार्गदर्शक को गंवाने से निपटने के लिए जीवन भर के जज्बे की जरूरत होगी.
चंडीगढ़: दिग्गज गोल्फर और दिवंगत मिल्खा सिंह के बेटे जीव सिंह ने सोमवार को महान धावक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि, अपने सबसे अच्छे मित्र और मार्गदर्शक को गंवाने से निपटने के लिए जीवन भर के जज्बे की जरूरत होगी.
स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े खेल दिग्गजों में से एक मिल्खा का एक महीने तक कोविड-19 संक्रमण से जूझने के बाद पिछले हफ्ते शुक्रवार को यहां निधन हो गया था. जीव ने कहा कि रविवार को ‘फादर्स डे’ ने उन्हें एक बार फिर याद कराया कि उन्होंने क्या खो दिया है.
वह मेरे सबसे अच्छे मित्र और मार्गदर्शक थे- जीव
जीव ने ट्वीट किया, ”पापा मेरे पिता से अधिक थे- वह मेरे सबसे अच्छे मित्र और मार्गदर्शक थे.” मिल्खा को जब कोविड पॉजिटिव पाया गया तो जीव दुबई में थे और इसके कुछ दिन बाद वह यहां पहुंच गए थे. उन्होंने कहा, ”उम्मीद करता हूं कि सभी तरह के मुश्किल हालात से निपटने के लिए मेरे पास भी उसी तरह का जज्बा और अंदरूनी ताकत होती. मुझे अभी इसकी बेहद जरूरत है. और मुझे अपने बाकी जीवन में भी इसकी जरूरत पड़ेगी.’