नई दिल्ली, । भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी और वनडे कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली ने भारत के लिए 23 साल क्रिकेट खेला और उनके नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है।
मिताली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए बीसीसीआई और सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, इतने सालों तक आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया। अब मैं अपने जीवन के दूसरी पारी की तरफ ध्यान दूंगी और इसके लिए भी आप सभी के प्यार और समर्थन की जरूरत होगी।
मिताली ने अपने भावुक संदेश में लिखा, मैंने एक छोटी सी लड़की के तौर पर ब्लू जर्सी में अपने सेवा देनी शुरू की थी। अपने देश के लिए खेलने से बड़ा सम्मान कुछ और नहीं हो सकता। मेरी यात्रा उतार चढ़ाव से भरी हुई रही और हर एक इवेंट ने मुझे कुछ नया और अलग सिखाया। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे सुखद, चुनौतीपूर्ण और मजेदार साल रहे।