Latest News उत्तराखण्ड

MLA महेंद्र भाटी हत्याकांड:बाहुबली डीपी यादव की उम्रकैद पर सुनवाई पूरी,


  • नैनीताल, : दादरी के पूर्व विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में 28 सितंबर को सुनवाई हुई। यह सुनवाई डीपी यादव, करण यादव, पाल सिंह समेत अन्य के आजीवन कारावास पर हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने भी अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा, जिस पर हाईकोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। हालांकि, हाईकोर्ट ने डीपी यादव को इलाज के लिए 12 नवंबर तक शॉर्ट टर्म बेल भी दे दी।

शॉर्ट टर्म बेल देते हुए हाईकोर्ट ने कहा वह 12 नवंबर की शाम पांच बजे तक सरेंडर करें। दरअसल, 15 फरवरी 2015 को देहरादून सीबीआई कोर्ट ने महेंद्र भाटी हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद डीपी यादव, करण यादव, पाल सिंह समेत अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस सजा के खिलाफ अभियुक्तों द्वारा हाईकोर्ट में विशेष अपील दायर की गई है, जिसपर मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई की।

नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान डीपी यादव के वकील ने डीपी यादव को इलाज के लिए और समय की जरूरत बताते हुए बेल मांगी थी, जिसका सीबीआई ने विरोध किया। लेकिन कोर्ट ने यादव को 12 नवंबर तक की शॉट टर्म बेल दे दी। बता दें कि हाईकोर्ट इससे पहले भी 2 बार डीपी यादव को शॉट टर्म बेल दे चुका है।