News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बिहार महाराष्ट्र रांची राष्ट्रीय लखनऊ

Mock Drills से परखी जाएगी कोविड की तैयारी, PM Modi ने अस्पतालों को तैयार स्थिति में रखने का दिया था निर्देश


नई दिल्ली, । कोविड-19 से संबंधित किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी परखने के मकसद से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार को माक ड्रिल आयोजित की जाएगी। केंद्र ने पिछले दिनों इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अस्पतालों को तैयार स्थिति में रखने का निर्देश दिया था। यह माक ड्रिल सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड की क्षमता, आक्सीजन से युक्त बेड, आइसीयू बेड और वेंटिलेटर, डाक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डाक्टरों, आशा और आंगनवाड़ी वर्करों सहित अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की उपलब्धता जैसे मापदंडों पर केंद्रित रहेगी।

केंद्र ने स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए थे। यह माक ड्रिल कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों, पीएसए संयंत्रों के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों, उन्नत और बुनियादी जीवन समर्थक उपकरणों (एएलएस/ बीएलएस) एंबुलेंस, परीक्षण उपकरण आदि की उपलब्धता के मामले में मानव संसाधन क्षमता पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

इस बीच उन्नाव और आगरा में संक्रमण के दो ताजा मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्यभर के मेडिकल कालेजों और अस्पतालों में माक ड्रिल के संचालन सहित कोविड की तैयारियों और प्रबंधन का परीक्षण करने के लिए प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय कर दिया। उधर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का पता लगाया जा सके।

कर्नाटक सरकार ने कई जगह मास्क अनिवार्य किया, और भी पाबंदियां लगाईंकर्नाटक सरकार ने दुनियाभर में कोविड-19 मामलों में तेजी और देश में ओमिक्रान के सबवैरिएंट बीएफ-7 संक्रमण के बीच थिएटर, स्कूलों और कालेजों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। नए साल पर बार, रेस्तरां और पब में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण की दोनों डोज अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही कहा है कि उत्सव एक जनवरी को रात एक बजे तक समाप्त हो जाना चाहिए।

साथ ही नए साल के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को ऐसे जगह जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर और आपदा प्रबंधन के प्रभारी राजस्व मंत्री आर अशोक की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये कई निर्णय लिए गए।

 

ये भी जानिये- पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोविड संक्रमण के 196 नए मामले मिले। सक्रिय मामले बढ़कर अब 3,428 हो गए हैं। – दैनिक पाजिटिविटी दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.16 प्रतिशत रही।