News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Monsoon Session: राज्य सभा 9 अगस्त, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थागित


  • नई दिल्ली। पिछले महीने शुरू हुए मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा हर दिन के साथ बढ़ रहा है। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार- बार बाधित हो रही है। ऐसा ही हाल शुक्रवार को भी होता नजर आ रहा है। पेगासस, कृर्षि कानून समेत कई मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी है। जिसके चलते बीते दिन भी कई बार लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। वहीं, शोर-शराबे के बीच कई बिल भी पास किए गए।

आज यानी 6 अगस्त को भी राज्य सभा ने पेगासस के मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्ष द्वारा सदन में ‘डिक्लोज पेगासस’ के भी नारे लगाए गए। बता दें कि लगातार विपक्ष इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है।

-कृषि कानून को लेकर आज विपक्ष जंतर-मतर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकटुज होगा और इसमें उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। राज्य सभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां आज संसद में मिलेगी।

 

इसके साथ ही आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता संसद की शेष अवधि के लिए रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2012 में और संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेंगी। वहीं असदुद्दीन ओवैसी भारत के संविधान में संशोधन के लिए एक विधेयक भी पेश करेंगे।