- मॉनसून सत्र में संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विपक्ष के सांसद केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. पेगासस जासूसी विवाद और कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लगातार सदन में हंगामा किया जा रहा है. साथ ही सदन के बाहर भी सांसद आवाज उठा रहे हैं. अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के सांसद अनूठे ढंग से किसानों का समर्थन कर रहे हैं.
ये सांसद सदन में आने वाले सांसदों कों गेहूं की बाली दे रहे हैं और किसानों की मांग आगे रख रहे हैं. मंगलवार को अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को गेहूं की बाली दी.
हेमा मालिनी को दी गेहूं की बाली
हरसिमरत कौर ने जिस वक्त हेमा मालिनी को गेहूं की ये बाली दी, उस वक्त उनके हाथों में एक पोस्टर भी था, जिसपर लिखा है Let’s Stand With Annadaata यानी अन्नदाता के साथ खड़े हों.
गौरतलब है कि अकाली दल और बहुजन समाजवादी पार्टी पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ने वाले हैं. दोनों की एकजुटता संसद में भी दिखाई दे रही है. दोनों ही पार्टियां संसद में किसानों की आवाज उठा रहे हैं और तीनों कानून वापसी की मांग को लेकर हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं.