News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

Monsoon Session: योगी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, विपक्ष ने किया हंगामा


  • UP Supplementary Budget: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया. योगी सरकार ने सदन में 7 हजार 301 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया है.

UP Monsoon Session: यूपी की योगी सरकार ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट पेश करने से पहले विपक्षी दलों का हंगामा देखने को भी मिला. विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर प्रदर्शन किया. सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है.

पेश हुआ 7 हजार करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट
बता दें कि योगी सरकार ने सदन में 7 हजार 301 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया है. कुल बजट का 1.33 फीसदी का अनुपूरक बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस अनुपूरक बजट से सरकार की विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि 19 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कराया जाएगा. विधानसभा का मानसून सत्र 24 अगस्त तक चलेगा.

सदन की कार्यवाही 40 मिनट के लिये स्थगित
मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा और कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुये अध्यक्ष के आसन के सामने चले गये. हंगामे के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 40 मिनट के लिये स्थगित कर दी गई. नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि मंहगाई चरम पर है, खाद्य सामग्री, डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की मंहगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं. चौधरी के इतना कहते ही सपा के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए. कांग्रेस के सदस्य भी वहां आकर नारेबाजी करने लगे.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि मंहगाई का राज्य सरकार से कोई संबंध नहीं हैं. उन्होंने कहा, “आप लोगों का रंगारंग कार्यक्रम हो गया तो सदन चलने दे”. विपक्षी सदस्य हालांकि नारेबाजी करते रहे. इसके बाद कार्यवाही 40 मिनट के लिये स्थगित कर दी गई.