- मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) से दक्षिण-पश्चिम मानसून (South west Monsoon) की विदाई हो सकती है. इस बार इसमें जबरदस्त देरी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक इस देरी की वजह मानसून की सामान्य स्थिति. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर दो तूफान का दवाब भी बनना बताया जा रहा है.
स्काईमेट के मुताबिक गुजरात (Gujarat) और राजस्थान (Rajasthan) से मानसून जल्द ही वापस जा सकता है. हालांकि इन दोनों राज्यों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है. स्काईमेट ने बताया कि बिहार के ऊपर जो कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है वो धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ बढ़ने के बाद कमजोर हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. वहीं अगले 2-3 दिनों तक इसके बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार इन प्रणालियों के प्रभाव में, बुधवार तक तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. केरल में बुधवार तक अलग-अलग जगहों पर (20 सेंटीमीटर से अधिक) भारी बारिश होने की भी संभावना है. 8 अक्टूबर तक दक्षिण कोंकण (South Konkan) और गोवा (Goa) और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र (South Madhya Maharashtra) में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है.