सिंगरौली, । मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक हैरान करने वाला मामले आया है। दरअसल, यहां के जिला अस्पताल में दो महिलाओं ने एक युवक को रेलिंग से बांधकर उसपर जमकर जूते-चप्पल बरसाए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिट रहे शख्स को बचाया और उसकी छुड़ाया।
क्या है पूरा मामला
यह मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के रम्पुरवा गांव का है। दरअसल, यहां 26 वर्षीय मदन सिंह रोजाना की तरह सुबह घर से निकलकर काम पर गया था। यह ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था। बताया जा रहा है सोमवार की सुबह तकरीबन 6 बजे मदन रेत ढोकर जा रहा था लेकिन तभी उसका ट्रैक्टर कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटने के कारण मदन ट्रैक्टर के आगे जा गिरा। इस दौरान ट्रैक्टर का आगे वाला पहिया उसके पेट पर चढ़कर निकल गया।
जैसे ही स्थानीय लोगों के इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरन्त ट्रैक्टर के मालिक को सूचित किया। आनन-फानन में ट्रैक्टर मालिक ने अपनी गाड़ी से मदन को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मालिक ने तुरंत मदन के परिजनों को सूचित किया और अस्पताल पहुंचने को कहा। लेकिन इसी बीच मदन की जांच कर रहे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मदन के मौत की खबर मिलते ही उसकी मां,बहन और भाई बौखला गए। उन्होंने गुस्से में ट्रैक्टर के मालिक को मारते हुए ट्रॉमा सेंटर के बाहर खींचा और रेलिंग में बांधकर उसे लगातार बेरहमी से जूते-चप्पल और लात-घूसों से पीटने लगे।
इसके बाद अस्पताल के लोगों ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और ट्रैक्टर मालिक को उन लोगों के चंगुल से छुड़ाया। हालांकि, मदन की बहन ने उस दौरान ट्रैक्टर मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मदन की मौत एक्सीडेंट से नहीं बल्कि मालिक की मारपीट के कारण हुई है जिसे एक्सीडेंट का नाम दिया जा रहा है। पीटने के बाद इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ताकि वो पुलिस से बच सकें।