Latest News मध्य प्रदेश

MP के जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव चोर, PPE किट में पुलिस;


नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का विकराल रूप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आने के बावजूद खतरा टला नहीं है इसलिए मास्क लगाकर सावधानी बरतना सबसे जरूरी है. कोरोना के इफेक्ट और साइड इफेक्ट जैसी तमाम खबरों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां चोरी के आरोप में दो लड़कों को पकड़ा गया. उनमें एक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसे ले जा रहे पुलिस कर्मियों को एहतियात बरतते हुए ड्यूटी को अंजाम देना पड़ा.

इसलिए पैदल जेल ले जाया गया आरोपी

जानकारी के मुताबिक आरोपियों को रेलवे पुलिस (GRP) ने पकड़ा था. दोनों का कोरोना टेस्ट कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इसी दौरान थोड़े-थोड़े समय अंतराल में दो घटनाक्रम सामने आए. पहला ये कि जीआरपी की जिस गाड़ी में आरोपियों को जेल ले जा रहे थे वो खराब हो गई. जीआरपी अधिकारी ने घटना क्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमारी गाड़ी खराब हो गई थी वहीं आरोपियों में एक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जवानों ने पीपीई किट (PPE Kit) पहनी और फिर हमें आरोपी को पैदल ही जेल ले जाना पड़ा.’