Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नारायणपुर: नक्सलियों ने खदान में किया हमला, गाड़ियों में लगाई आग, कर्मचारियों को बनाया बंधक


  • नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिले के अमदाई खदान में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया. यहां काम पर लगी गाड़ियों को उन्होंने आग के हवाले कर दिया. कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और 12 कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया. कुछ देर बाद नक्सलियों ने 10 कर्मचारियों को छोड़ दिया. जबकि 2 अन्य कर्मचारी अब भी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. खदान की सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ भी हुई है. बताया जा रहा है कि इलाके में रूक-रूक कर फायरिंग जारी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने छोटा डोंगर पुलिस थाने पर भी दूर से फायरिंग की है. बता दें कि अमदाई खदान छोटा डोंगर पुलिस थाना क्षेत्र में ही आती है. यहां आज सुबह से ही रोज की तरह नियमित काम हो रहा था. तभी अचानक नक्सलियों ने हमला कर दिया और वाहनों में आगजनी शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक माड़ और पूर्वी डिवीजन के नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है.