News करियर

कर्मचारी चयन आयोग कब जारी करेगा जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन,


  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारी चयन आयोग 10 जुलाई तक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर विजिट करते रहें, जिससे उनको आधिकारिक सूचना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

इसके अलावा एसएससी ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) और CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) भर्ती परीक्षा 2019 पेपर-2 समेत एसएससी सीजीएल और एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) भर्ती 2020 पेपर-1 परीक्षाओं का रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी किया है।आयोग के अनुसार, दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ (CAPFs) में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ (CISF) असिस्टेंट सब इस्पेक्टर परीक्षा (पेपर- II) 2019 का आयोजन 26 जुलाई 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इसके अलावा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा ( Combined Graduate Level Examination (Tier-I) भर्ती परीक्षा 4 से 12 अगस्त, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सेलेक्शन की करें तो सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। वहीं लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। वहीं एसएससी की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।