News TOP STORIES नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

MP: कांग्रेस को मिला करारा झटका, कमलनाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा ने ली भाजपा की सदस्यता


भोपाल, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त रफ्तार पकड़ते हुए मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक बड़ा झटका भी लगा है। झटका इसलिए लगा है क्योंकि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग में उपाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री व पार्टी प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ के सबसे करीबी नरेंद्र सलूजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गएं हैं। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सलूजा की भाजपा में सदस्‍यता ग्रहण कराई।

भाजपा में शामिल होने के बाद यह बोले सलूजा

नरेंद्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि इंदौर के खालसा कॉलेज में हुई घटना के बाद 1984 में हुए दंगों का जो सच सामने आया, उसके बाद मेरा मन व्याकुल हो गया। मैं अपने धर्म में आस्था रखता हूं और मेरे धर्म के लोगों की हत्या के दोषियों की सच्चाई ने मेरी आंखें खोल दी हैं। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मैं ऐसे संगठन में काम कर ही नहीं सकता। खालसा कॉलेज में हुई घटना के बाद न तो मैंने अपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस से सम्बंधित कोई भी पोस्ट नहीं की और ना ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गया। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुआ हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसे पूरी लगन के साथ निभाउंगा।

कांग्रेस से नाराज चल रहे थे सलूजा

बता दें कि गत कुछ दिनों से सलूजा पीसीसी के मीडिया विभाग में हुए बदलाव के बाद से पार्टी में नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा भी दे दिया था। लेकिन पार्टी के नेताओं द्वारा मनाए जाने पर वह शांत भी हो गए थे।