News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चौथी जन चौपाल आज,


लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार का काम संभाल लिया है। भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम नरेन्द्र मोदी पहले चरण वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जन चौपाल के माध्यम से वर्चुअल मोड में संबोधित करने के बाद अब दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी सोमवार को चौथी जन चौपाल करेंगे। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव वाले तीन जिलों के मतदाता, भाजपा प्रत्याशी के साथ ही पीएम मोदी पार्टी के पदाधिकारियों को भी संबोधित करेंगे। वह बिजनौर, अमरोहा तथा मुरादाबाद के लोगों को चौथी जनचौपाल के माध्यम से संबोधित करेंगे। इन तीनों जिलों में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा की जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी प्रत्याशियों के साथ पार्टी तथा संगठन के पदाधिकारी भी रहेंगे। दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसकी नामांकन प्रक्रिया 31 जनवरी को पूरी भी हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद दूसरे चरण के छह जिलों में बाद में जन चौपाल का कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर में वर्धमान कालेज में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह पीएम मोदी की जन चौपाल में भी यहीं से जुड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले तीन जन चौपाल में पहले चरण के मतदान वाले 11 जिलों में वर्चुअल जनसभा की थी। इन जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में दस फरवरी को मतदान होना है।