Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

MP: दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत तीनों के शव बरामद; परिवारों में पसरा मातम


रायसेन, । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नहाने गए दो किशोर लड़के समेत तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है।

मृतकों के शव बरामद

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर उदयपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के छटेर गांव में हुई। उदयपुरा पुलिस थाना प्रभारी हरिओम अष्ठाना ने कहा, “13 साल के दो लड़के और 21 साल का एक व्यक्ति तेंदुनी नदी में नहाने गए थे, जहां वे डूब गए।” पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

नाव पलटने से बुजुर्ग की मौत

बिहार में एक बार फिर से नाव हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है। मधुबनी के झंझारपुर अंतर्गत भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा कोसी नदी के उपशाखा के मन्नान घाट पर नाव दुर्घटना हुई।

मृतक की पहचान भरगामा गांव निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र यादव सहित दर्जन भर लोग नाव से गांव से मधेपुर प्रखंड जा रहे थे, तभी अचानक नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई।