Latest News मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

MP Board 12th Result 2022: जानें एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने में बचे हैं कितने दिन,


नई दिल्ली, । MP Board 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स एक-एक दिन गिन रहे हैं कि आखिर कब उनके नतीजों की घोषणा की जाएंगी। जैसे-जैसे यह महीना खत्म होने की कगार पर है, वैसे ही स्टूडेंट्स की धड़कने और बढ़ती जा रही है। दरअसल, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि नतीजे इस महीने के अंत में घोषित हो सकते हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि एक दिन बाद यानी कि 25 अप्रैल को भी हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। हालांकि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, or MPBSE) ने इस संबंध में आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर विजिट करते रहें। वहीं इसी बीच आइए जानते हैं कि पिछले पांच सालों में कैसा रहा रिजल्ट।