भोपाल, : मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आज 2023-24 का बजट पेश किया। इस दौरान विपक्षी विधायकों में सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ अपना बजट भाषण प्रारंभ किया।
विपक्षी विधायकों द्वारा रसोई गैस की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा बजट समावेशी बजट है। जनता का विश्वास और सरकार के प्रयास से मिलकर हम लगातार काम कर रहे हैं। इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिष्कार किया। विपक्ष की गैरमौजूदगी में वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ना जारी रखा।
देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है! उन्होंने कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना की सौगात दी है। सभी सदस्यों ने मेज थपथपाते इसका स्वागत किया। इस योजना के लिए बैंक खाते में 1000 रुपये प्रति माह की राशि जमा की जाएगी। आठ हजार करोड़ रुपए लाडली बहना योजना के लिए किया गया।
कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ
मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य विधानसभा में कुल 3.14 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हवाई पट्टियों को एयरपोर्ट बनाया जाएगा। नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का प्रवाधान। सरकार 1 हजार सरकारी वाहनों को हटाएगी। 25 चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान। मनरेगा के लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान। 15 साल पुराने वाहन नहीं चलाए जा सकेंगे।
हवाई जहाज से तीर्थदर्शन कराएगी सरकार
- स्पोर्ट्स टूरिज्सम को बढ़ावा दिया जाएगा
- 11 हजार एकड़ में सुगंधित खेती को बढ़ावा
- 3124 किलोमीटर सड़कों को सुधारा गया
- एमपी की विकास दर 26.43 फीसदी
- 6 इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी की पढ़ाई
- मध्य प्रदेश मिलेट मिशन की शुरुआत
- इस मिशन के लिए 1 हजार करोड़
- फूलों की खेती को बढ़ावा
बजट में दिव्यांग, बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ रुपए का ऐलान
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश का पहला चीता स्टेट मध्य प्रदेश बना है। उन्होंने कहा कि भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल 6 हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू होंगे।
भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क की योजना
- धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा
- नगरीय निकायों को 842 करोड़ रुपए की घोषणा
- सागर में संत रविदास स्मारक का विकास
- भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क
- स्थानीय निकायों को 3 हजार 83 करोड़
- प्रसूति सहायता योजान में 400 करोड़ का प्रावधान
- रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भेजा गया
900 किलोमीटर का बनेगा नर्मदा पथ
- दुग्ध उत्पादन में एमपी टॉप 3 पर
- 900 किलोमीटर का नर्मदा पथ बनेगा
- इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा विकास
- छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नाम राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी होगा
- इंदौर, भोपाल में मेट्रो के लिए करोड़ो रुपये
- 105 रेलवे ब्रिज का प्रस्ताव
44 लाख 39 हजार से अधिक लाडलियां हुई लाभान्वित
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से किसी अन्य पर आश्रित न रहें। वर्ष 2007 से आरंभ लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक लाडलियां लाभान्वित हुई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 929 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।
देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का अहम योगदान – वित्त मंत्री
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री ने जगदीश देवड़ा ने बताया कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो गया है। साल 2011-12 में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपए थी और अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर एक लाख 40 हजार 585 रुपए हो गई है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के लिए 1000 करोड़
बजट भाषण के दौरान बताया गया कि लाडली लक्ष्मी योजना से 44 लाख से ज्यादा बालिकाओं को लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 21 लाख हितग्राहियों का पंजीकरण, 1 हजार 466 करोड़ की राशि का भुगतान। लगभग 3.20 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है।
सरकारी नौकरियों का किया ऐलान
- खेल विभाग के लिए 738 करोड़ रुपए का ऐलान
- 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान
- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना
- 467 करोड़ रूपए मातृत्व वंदना योजना के तहत दिए जाएंगे
- डिफॉल्टर किसानों का कर्ज सरकार भरेगी।
बजट भाषण में खलल ना डाले विपक्ष – शिवराज
बजट भाषण के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सीट से खड़े होकर विपक्ष से आग्रह किया कि जनता भी बजट को सुनना चाहती है। ऐसे में इस तरह शोर करना ठीक नहीं है। उन्होंने सदन में मौजूद विपक्ष के नेताओं से कहा कि वो बाद में भी अपना विरोध कर सकते हैं। विपक्ष बजट भाषण में खलल ना डाले।
विधानसभा में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का ऐलान
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का ऐलान
फर्स्ट आने वाली छात्राओं को सरकार की ओर से मिलेगी स्कूटी
स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का किया गया ऐलान
सीएम राइन स्कूलों के लिए 3230 करोड़ रुपए की घोषणा
हमारा देश विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बन रहा है
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विश्व जब आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है तब हमारा देश विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बन रहा है। जीएसडीपी प्रचलित मूल्य पर 16.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 3:30 गुना से बढ़कर ₹140000 से हो गई है। प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने की गतिविधियां तेजी से बढ़ाई जा रही हैं। महिलाएं किसी पर आश्रित ना रहें इसके लिए लाडली लक्ष्मी योजना, संस्थागत प्रसव छात्रवृत्ति या कन्या शिक्षा छात्रावास कन्या, विवाह विकास प्रसूति सहायता सहित अन्य गतिविधियां की जा रही हैं।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। विधानसभा चुनाव से पहले इस बजट में सरकार कई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। इस बजट की खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला पेपरलेस बजट यानी ई-बजट है। वित्तमंत्री टैबलेट से बजट भाषण पढ़ेंगे और विधायकों के पास भी इस दौरान टैबलेट रहेंगे। अधिकारियों और अन्य लोगों को पेन ड्राइव की कॉपी दी जाएगी।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। आज का बजट जनता को लाभान्वित करेगा और समाज के सभी वर्गों को कवर करेगा। यह ‘विकास का बजट’ है। बजट पीएम के विजन ‘सबका साथ सब का विकास’ के तहत है।
गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक (Madhya Pradesh Budget 2023 Live)
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हंगामा किया।विधानसभा में कांग्रेस के कुछ विधायक गैस के सिलेंडर लेकर पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा कि रसोई गैस के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। सरकार को बजट में वैट की दर कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मुख्य द्वार पर रोक दिया।
कैबिनेट ने दी बजट को मंजूरी (Madhya Pradesh Budget 2023 Live)
इससे पहले विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट भाषण का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा (कैलाश) समिति कक्ष क्रमांक 1 में मंत्री परिषद की बैठक वंदेमातरम गान के साथ आरंभ हुई।
मध्य प्रदेश बजट 2023: बजट को लेकर खत्म हुई कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक हुई है। कुछ ही देर बाद बजट पेश किया जाएगा। यह कैबिनेट की बैठक बजट से जुड़ी होती है।
बजट वित्त विभाग की वेबसाइट पर होगा अपलोड (Madhya Pradesh Budget 2023 Live)
मध्य प्रदेश सरकार का यह बजट 15वीं विधानसभा का 5वां और अंतिम बजट होगा। यह चुनावी साल है तो लिहाजा शिवराज सरकार इस बजट के माध्यम से लोगों को लुभाने की भरपूर कोशिशें करेगी। हो सकता है कि सरकार जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ ना डाले। इस बार विधायकों को छपी हुई बजट की प्रति नहीं मिली है। विधायकों को आई-पैड में बजट की प्रति दी जाएगी। वित्त विभाग की वेबसाइट पर भी बजट को अपलोड किया जाएगा।
Madhya Pradesh Budget Live Update: क्या किसानों पर होगा सरकार का फोकस?
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में करीब एक करोड़ 07 लाख किसान हैं। इनमें से 67 प्रतिशत के पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है। ऐसे में सरकार का फोकस छोटे और लघु किसानों पर रह सकता है। इसके अलावा बजट में फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलाने के लिए कुछ अहम प्रावधान किओ जा सकते हैं।
लाडली बहन योजना के तहत मिलेंगे 1000 रुपए (Madhya Pradesh Budget 2023 Live)
राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस योजना को सरकार का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।
बजट पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक (Madhya Pradesh Budget 2023 Live)
बजट पेश करने से पहले विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सुबह कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक काफी अहम होती है। इस बैठक में बजट भाषण का अनुमोदन किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था।
विधायक पढ़ेंगे टैबलेट से बजट (Madhya Pradesh Budget 2023 Live)
बता दें कि यह शिवराज सरकार का पहला ई-बजट होगा। बजट पढ़ने के लिए सभी विधायकों टैबलेट दिए जाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने भी ऐतराज जताया है। विपक्ष का कहना है कि इस नई प्रक्रिया को शुरू करने से पहले विधायकों की ट्रेनिंग होनी चाहिए थी।
प्रदेश कर रहा बेहतर प्रदर्शन- शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कहा कि राजकोषीय अनुशासन और समावेशी विकास के कारण प्रदेश बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य का वित्तीय प्रबंधन बेहतर है और प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है।
चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में आर्थिक और वित्तीय दृष्टि से हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है। राजस्व संग्रह भी बढ़ा है। पूंजीगत व्यय भी बढ़ा है। प्रदेश की औद्योगिक विकास दर भी बढ़ी है।
2022-23 में राज्य की आर्थिक विकास दर थी 16.43 प्रतिशत
उन्होंने कहा कि अग्रिम अनुमान के अनुसार 2022-23 में राज्य की आर्थिक विकास दर 16.43 प्रतिशत थी। इससे पहले 2021-22 में, यह वृद्धि दर 18.02 प्रतिशत थी, भले ही COVID-19 की स्थिति कुछ भी हो। 2001-02 में, यह केवल 4.43 प्रतिशत था।
चौहान ने कहा कि जीएसडीपी 13,22,821 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। 2001-02 में यह 71,594 करोड़ रुपए था। इस प्रकार, जीएसडीपी में 18 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है, उन्होंने कहा।
सीएम ने कहा कि 2022-23 में, मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1,40,583 रुपए होने का अनुमान था, जबकि वर्ष 2011-12 में यह 38,497 रुपए था। 2001-02 में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय केवल 11,718 रुपए थी।