मध्य प्रदेश को चीता स्टेट का दर्जा मिलने से खुशी
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे प्रदेश का सौभाग्य है कि हम टाइगर स्टेट तो थे ही, लेपर्ड स्टेट भी हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं। सीएम शिवराज ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के शुभदिन पर मध्य प्रदेश की धरती पर होंगे। यह हमारा सौभाग्य है।
शिवराज सिंह चौहान ने नामीबिया से आ रहे चीतों का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आगमन से वाइल्ड लाइफ पनपेगी। उन्होंने कहा कि सेंचुरी बनाने के लिए कई गांव हटाए गए थे। ताकि वहां चीते और बाकी तरह की वाइल्ड लाइफ रह सकें। अब वह सपना साकार हो रहा है। संकल्प पूरा हो रहा है।
चीतों के आगमन को सीएम ने बताया आसाधारण घटना
नामीबिया से चीते लाए जाने को असाधारण घटना बताते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यह असाधारण इसलिए है क्योंकि लगभग 1952 के आस-पास हमारे देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनर्स्थापित किया जा रहा है। शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है, जब हम दूसरे महाद्वीप से चीतों को लाकर देश में बसाएंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट के शुभारंभ के बाद श्योपुर जिले और उसके आस-पास रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। चीते अभी पहुंचे नहीं हैं लेकिन जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं। होटल, रिसॉर्ट, गाडियां लगेंगी छोटे मोटे काम धंधे चालू होंगे। उस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जायेगी।