Latest News करियर मध्य प्रदेश

MP : अब 23 जनवरी तक करें मध्य प्रदेश 9073 पटवारी व अन्य की भर्ती के लिए आवेदन


एजुकेशन डेस्क। : मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों को लिए खुशखबरी। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह-2 उप-समूह के पटवारी समेत कई अन्य पदों की कुल नौ हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। मण्डल द्वारा वीरवार, 20 जनवरी 2023 को जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापित 9,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 23 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

MP Patwari Recruitment 2023: 19 जनवरी को समाप्त होनी थी मध्य प्रदेश पटवारी व अन्य की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

इससे पहले, मध्य प्रदेश पटवारी व अन्य के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी को समाप्त हो रही थी। ऐसे में एमपी पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों को एक और मौका मिल गया है। हालांकि, उम्मीदवारों को आखिरी क्षणों में संभावित तकनीकी समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को 560 रुपये के शुल्क का भुगतान आवेदन के दौरान ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट भी दी गई है, अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

MPESB Recruitment 2023: इन पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) द्वारा ग्रुप 2 सब-ग्रुप 4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना दिसंबर 2022 में जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी को शुरू हुई थी। जिन पदों के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है उनमें सहायक समपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों और भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी (कार्यपालिक) शामिल हैं।