Latest News खेल

MS Dhoni ने जड़े चौके-छक्के, गेंदबाज के छूटे पसीने


नई दिल्ली, । आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni)ने अभी से पसीना बहाना शुरू कर दिया है। आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत से पहले धोनी ने ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया। धोनी का बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में CSK के कप्तान बल्लेबाजी सत्र के दौरान पावर हिटिंग करते हुए नजर आए।

बता दें कि पिछले दो वर्षों में आईपीएल के सीजन में धोनी की बल्ला खामोश रहा है। धोनी अब खतरनाक बल्लेबाज नहीं माने जाते। उसी के लिए 41 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने बल्लेबाजी में धार लाने के लिए अभी से प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने लगे हैं। अन्य क्रिकेटरों के विपरीत, धोनी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं और उम्र भी उनके पक्ष में नहीं है। धोनी की बल्लेबाजी उनकी फिटनेस पर केंद्रित रहती है। इसके चलते धोनी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

धोनी का बल्लेबाजी करते हुए वीडियो हुआ वायरल

वायरल हुए वीडियो में धोनी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह ट्रेनिंग सत्र के दौरान खूब पसीना बहाते हुए नजर आए। साथ अपने शॉट सेलेक्शन पर भी काम किया। बता दें कि सीएसके के प्रबंधन कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान धोनी के नेतृत्व में फरवरी या मार्च में चेन्नई में एक विशेष शिविर आयोजित कर सकता है। इसमें खिलाड़ी ट्रेनिंग ले सकते हैं।

सीएसके को धोनी की जगह है कप्तान की तलाश

गौरतलब हो कि 2023 आईपीएल धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। धोनी ने चेपॉक में अपना आखिरी आईपीएल खेलने की बात बहुत पहले ही कह चुके हैं। ऐसे सीएसके प्रबंधन उनके जाने के बाद टीम की कप्तानी के रूप में विकल्प तलाश रही। आईपीएल मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को खरीद कर इसके एक संकेत दिए हैं। वहीं, कप्तानी के लिए रितुराज गायकवाड़ का भी नाम चर्चा में है।