नई दिल्ली। : दो दिन बाद यानी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। जनसभाओं और वादों से वोटर्स को लुभाने का केवल आज यानी 15 नवंबर की शाम तक का समय बचा हुआ है। शाम 6 बजे के बाद मध्य प्रदेश में और 5 बजे छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थम जाएगा।
इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आखिरी बार मध्य प्रदेश के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने ‘X’ (पू्र्व में ट्विटर) पर प्रदेशवासियों के लिए एक संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने एमपी के सभी मतदाताओं से विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनने के लिए और कमल को चुनने का आग्राह किया है।
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘लोगों का दृढ़ विश्वास है कि केवल भाजपा ही 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश बना सकती है। एमपी की जनता डबल इंजन सरकार का लाभ देख रही है और इसकी आवश्यकता को समझ सकती है। मैंने रैलियों में देखा है कि एमपी की जनता कांग्रेस पार्टी की वंशवाद और नकारात्मकता की राजनीति से नाखुश है। कांग्रेस के पास मप्र के विकास के लिए कोई विजन या रोडमैप नहीं है। मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्राह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें।’
यहां पढ़े पीएम मोदी का पूरा संदेश…
आज थम जाएगा चुना प्रचार
बता दें कि आज शाम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थम जाएगा। जनसभाओं और वादों के जरिए मतदाताओं को रिझाने का आज आखिरी दिन बचा है। इसी को देखते हुए आज भाजपा और कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी जान लगा देंगे। आज कई नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि 17 नवंबर को एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।