नई दिल्ली, । आइसीसी इवेंट में एक बार फिर से फेल होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ उस पूर्व खिलाड़ी का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार दिख रही है जिन्होंने इस देश को दो बार वर्ल्ड चैंपियन (2007, 2011) बनाया। आस्ट्रेलिया में आयोजति टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के फेल होने के बाद बीसीसीआइ अब भारतीय टी20 के सेटअप में एम एस धौनी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपना चाहती है और इसके लिए एसओएस भेजने के लिए तैयार है। बीसीसीआइ के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड भारतीय क्रिकेट में स्थायी भूमिका के लिए धौनी को बुलाने पर विचार कर रहा है।
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआइ को लगता है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनों प्रारूपों के प्रबंधन का भार बहुत अधिक है। यही कारण है कि बीसीसीआइ कोचिंग भूमिकाओं को विभाजित करने पर भी विचार कर रहा है। बोर्ड टी20 प्रारूप में धौनी को शामिल करने और भारतीय क्रिकेट टीम के स्तर को ऊपर उठाने के लिए उनके क्रिकेटिंग ज्ञान का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे पर इस महीने के अंत में एपेक्स काउंसिल की बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो धौनी को टी20 सेटअप के लिए डायरेक्टर आफ क्रिकेट के तौर पर अप्वाइंट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी धौनी को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था, लेकिन टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि बीसीसीआइ को लगता है कि धौनी को अगर बड़ी जिम्मेदारी के साथ अगर जोड़ा जाता है तो निश्चित रूप से भारतीय टी20 टीम का काफी फायदा होगा। टेलीग्राफ के रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धौनी आइपीएल 2023 के बाद इससे भी संन्यास ले सकते हैं और ऐसे में बीसीसीआइ उनके अनुभव और तकनीकी कौशल का सही तरीके से उपयोग करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक है।